24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ गुरुदीक्षा संस्कार संपन्न

Update: 2025-12-29 11:36 GMT

​बनेड़ा (के.के.भंडारी)। गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में लक्ष्मी भवन में चार दिवसीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि 24 कुंडिय गायत्री महायज्ञ का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमे करीब 500 श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लिया जिसमे सुख शांति व लोकमंगल के लिए हजारों आहुतिया दी गई। तथा स्कूली बच्चों सहित करीब 400 व्यक्तियों ने गुरु दीक्षा ली। साथ ही विभिन्न संस्कार निशुल्क संपन्न हुए।

गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी श्याम योगी ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से आई मुख्य टोली नायक परमेश्वर लाल साहू एवं साथियों के सानिध्य में यज्ञ संपन्न हुआ । टोली नायक ने बताया कि मनुष्य का जीवन बिना गुरु के लक्ष्य विहीन नाव की तरह होता है अतः जीवन में गुरु का होना आवश्यक है और प्राचीन समय में बच्चों को गुरुकुल में इसीलिए भेजा जाता था ताकि उन पर गुरु का नियंत्रण स्थापित हो सके क्योंकि छोटे बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं उसे चाहे जैसा डाला जा सकता है बड़े होने पर संस्कार प्रभाव दिखाने लगते हैं अतः बदलना कठिन होता है उन्होंने बच्चों में अच्छे संस्कार के लिए गुरु का नियंत्रण स्थापित करने की बात कही। आयोजन समिति ने दीक्षा संस्कार में युवाओं के लिए सभी सेट निशुल्क दिए । तत्पश्चात भोजन प्रसाद रहा।

यज्ञ को लेकर सभी मे विशेष उत्साह देखने को मिला।

कल 30 तारीख को प्रातः यज्ञ के साथ सामूहिक पुंसवन संस्कार,अन्नप्राशन, यज्ञोपवीत,जन्मदिवस इत्यादि संस्कार निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे। एवं कल शाम को 2100 दीपकों के साथ विशाल भव्य दीप यज्ञ संपन्न कराया जायेगा। जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तजनो को आमंत्रित होने का आव्हान किया ।

Tags:    

Similar News