जांगिड़ समाज अधिकारी कर्मचारी शिक्षा समिति की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण संपन्न
भीलवाड़ा। जांगिड़ समाज अधिकारी कर्मचारी शिक्षा समिति की नवगठित कार्यकारी का शपथ ग्रहण आज कोटा रोड स्थित जांगिड़ कन्या छात्रावास में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सांवरमल जांगिड़ के मुख्याथित्य एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटड़ी उप प्रधान कैलाश सुथार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र सुथार एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज विकास समिति के अध्यक्ष श्यामलाल सीलक, जांगिड़ ब्राह्मण महासभा भीलवाड़ा के अध्यक्ष महावीर आरोलिया उपस्थित थे। संस्था के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. के. जी. जांगिड़ ने बताया कि संस्था में शैक्षिक नवाचार, सामाजिक बुराइयों को दूर करने का प्रयास, मेधावी एवं निर्धन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित कर सहयोग प्रदान किया जाएगा। सचिव राधेश्याम मुंडेल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. के जी जांगिड़ के संस्कृत भाषा में नवाचार करने के उपलक्ष में एशिया बुक ऑफ अवार्ड महामहिम राज्यपाल द्वारा प्राप्त होने की खुशी पर समाजजनों ने गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया। सम्मानित अतिथियों द्वारा डॉ. के. जी. जांगिड़ द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु लिखित पुस्तक हंसा मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया गया।नवगठित समिति में उपाध्यक्ष राधेश्याम सुथार, कोषाध्यक्ष प्रभु लाल धाम, सचिव छोटू लाल लदोया, बाबूलाल झाङुंडिया, महावीर प्रसाद सुथार, गौरव दायमा, पप्पू लाल दायमा, ओमप्रकाश सुथार आदि ने भी शपथ ग्रहण की।समारोह में जांगिड़ समाज विकास समिति के संरक्षक जयकिशन सीलक, सांवरमल किंजा, रामपाल किंजा, रामगोपाल सीलक, सांवरमल जेठाणिया एवं अन्य प्रमुख समाजन, विभिन्न सामाजिक अन्य समितियों के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।