लक्ष्मी नारायण मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव और भजन संध्या का आयोजन मंगलवार को
भीलवाड़ा । भोपालगंज स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार को एकादशी के उपलक्ष में भगवान लक्ष्मीनारायण का श्रृंगार किया जाएगा। ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सुबह भगवान का श्रृंगार करने के बाद शाम को भगवान को हलवे का पौष बड़े का भोग लगाकर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। आरती के बाद भजन संध्या होगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। ट्रस्टी अग्रवाल ने बताया कि केवल एकादशी ही नहीं, बल्कि अमावस्या , पूर्णिमा और अन्य प्रमुख पर्व-त्योहारों पर भी मंदिर में भगवान का विशेष शृंगार और भजन संध्या जैसे धार्मिक आयोजन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है।