भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा निर्मित श्रृंगी ऋषि सर्किल का लोकार्पण

Update: 2025-12-29 14:56 GMT


भीलवाड़ा भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा निर्मित हरणी महादेव मार्ग में स्थित श्रृंगी ऋषि सर्किल का  लोकार्पण किया । पण्डित राधेश्याम सिखवाल ने बताया कि सर्व प्रथम प्रातः 9 बजे ऋष्य श्रृंग संस्थान गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रों का पठन तथा हनुमान चालीसा का पाठ हुआ ततपश्चात सांसद दामोदर अग्रवाल ,विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक के कर कमलों द्वारा विप्र समाज की उपस्थिति में सर्किल का भव्य लोकार्पण हुआ । साथ ही मातृ शक्ति ने करतब दिखाए। पार्षद सागर पाण्डे इस सर्किल के लिये विगत दो वर्षों से प्रयास रत थे । उन्होंने बताया कि इस सर्किल पर ब्रम्ह समाज के आराध्य भगवान परशुराम का फरसा लगाया गया है जो सनातन का प्रतीक है वो ब्राम्हण होते हुए भी क्षत्रिय गुणों से सम्पन्न थे । कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष किशन लाल उपाध्याय समस्त कार्यकारिणी ,विप्र समाज के अनेक पदाधिकारी तथा युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Similar News