अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सोनी की भजन एलबम प्रभु भक्ति में झूमो नाचो गाओ का लोकार्पण

Update: 2025-12-29 12:40 GMT

भीलवाड़ा  |वर्ष 2026 नये साल की उमंग तरंग के बीच में युवाओं को सनातन संस्कृति से जोडने के लिए एक अनूठा प्रयोग अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सुमन सोनी ने अपनी नई 44 वीं भजन एलबम में किया है !

मधुर खनकती आवाज में भक्ति संगीत और फ़ास्ट म्यूजिक के अनोखे आनन्द दायक तालमेल के साथ उनकी भजन एलबम प्रभु भक्ति में झूमो - नाचो -गाओ* के द्वितीय संस्करण का प्रोडक्शन पूर्ण करके उसका लोकार्पण आज सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कोठारी ने क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार भीलवाड़ा में आयोजित सादे समारोह में किया !

अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सुमन सोनी ने बताया कि वर्ष 2009 से अब तक 16 वर्षों के सफर में उनकी 43 भजन एलबमों का निर्माण करके प्रदर्शित किया जा चुका है ! जिनका हजारों बार संस्कार एवं आस्था चैनल पर प्रसारण हो चुका है तथा वर्तमान में भी लगातार होता रहता है !

युवा पीढ़ी भक्ति संगीत के प्रति आकर्षित हो इस उद्देश्य से फास्ट डांस वाले ट्रैक पर इस एलबम का निर्माण एवं प्रदर्शन किया गया है ! 

Similar News