बिजौलियाँ(दीपक राठौर) पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के जन्मदिन तथा पुण्य तिथि पर विभिन्न सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करने की तैयारियों को लेकर आज पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ की उपस्थित में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसमे कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई।
मांडल गढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय विवेक धाकड़ के जन्मदिन 18 जनवरी को त्रिवेणी संगम महादेव स्थल पर आयोजित होने वाले विशाल चिकित्सा जाँच एवं उपचार शिविर तथा पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पुण्य तिथि 4 अप्रेल को उनकी प्रतिमा के अनावरण तथा आदर्श धाकड़ विद्यापीठ विद्यालय के नवीन भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भीलवाड़ा के पूर्व जिला प्रमुख इंजिनियर कन्हैया लाल धाकड़ की मौजूदगी में धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कुल के प्रांगण में कार्यकर्ताओं की सोमवार को बैठक हुई जिसमे उपर माल किसान पंचायत के अध्यक्ष नारायण लाल धाकड़, उपर माल धाकड़ समाज के अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, समाज के सामुहिक विवाह सम्मलेन के अध्यक्ष ओम प्रकाश धाकड़, थड़ौदा ग्राम पंचायत के प्रशासक राजेश धाकड़ एवम दुर्गेश धाकड़ रामफूल धाकड़ अनिल धाकड़ नरेश धाकड़ अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में उक्त तीनों कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं ने विस्तार से चर्चा कर रूप रेखा बना कर अलग अलग जिम्मेदारी दी गई।