बनेड़ा में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 28 से

Update: 2025-12-27 07:26 GMT

बनेड़ा (के.के.भंडारी)। बनेड़ा में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है। यह आयोजन गायत्री परिवार के तत्वाधान में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 28 दिसंबर रविवार को प्रातः 9 बजे मंगल कलश यात्रा से होगी, जो मोगरिया धर्मशाला से प्रारम्भ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए लक्ष्मी भवन पहुंचेगी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति मंगल कलश लेकर शामिल होंगी।

कलश यात्रा के पश्चात सायंकाल लक्ष्मी भवन में हरिद्वार से आए विद्वान पंडितों द्वारा संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ को लेकर गायत्री शक्तिपीठ की टीम द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। क्षेत्र में महायज्ञ को लेकर विशेष उत्साह का माहौल बना हुआ है।

अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए टीम बनाकर पिछले काफी समय से पूरे क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से धर्म प्रेमी, समाजसेवी, भामाशाह, जनप्रतिनिधि एवं आमजन को यज्ञ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत यज्ञ के साथ-साथ सभी संस्कार निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे।

Tags:    

Similar News