बनेड़ा क्षेत्र में मावठ की दस्तक: बुंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन, रबी की फसलों के लिए अमृत बनी बारिश
बनेड़ा (हेमराज तेली) नए साल के आगाज के साथ ही बनेड़ा क्षेत्र के मौसम ने करवट बदली है। गुरुवार को सूबह क्षेत्र के कई गांवों में हुई हल्की बुंदाबांदी (मावठ) ने जहां एक ओर ठिठुरन बढ़ा दी है, वहीं दूसरी ओर यह बारिश किसानों के लिए खुशहाली का संदेश लेकर आई है। कृषि विशेषज्ञों और स्थानीय किसानों के अनुसार यह बुंदाबांदी चना, गेहूं, जौ और सरसों जैसी रबी की फसलों के लिए अमृत के समान है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही सूखी ठंड के बाद इन हल्की फुहारों ने फसलों को नई जान दी है। इससे पौधों में फुटाव अच्छा होगा और दाने की गुणवत्ता में सुधार होगा। बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अचानक बढ़ी इस ठंड ने लोगों की छूडी धूजा दी है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए और बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। सुबह की शुरुआत कोहरे और रिमझिम के साथ होने से लोग देर तक घरों में दुबके रहे। यह बारिश हमारे लिए नए साल का सबसे बड़ा उपहार है। गेहूं और चने की फसल को इस समय पानी की सख्त जरूरत थी, अब पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है।