बनेड़ा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ब्लॉक अध्यक्ष नारायण गाडरी के अध्यक्षता में अरावली जनजागरण पैदल मार्च निकाला गया । यूथ कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर अरावली बचाओ जन आंदोलन किया जा रहा है, आज इसी क्रम में बनेड़ा ब्लॉक में ग्राम लापिया में बैठक आयोजित हुई, बैठक में कहा कि अरावली पर्वत श्रंखला को खनन के नाम पर नष्ट किया जा रहा है, अरावली केवल पहाड़ नही यह हमारे जंगल, जमीन, जल और हमारी सुरक्षा की रीढ़ है, ओर इसे बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयास करेगी । बैठक के बाद लापिया गांव से अमरपुरा चौराया तक पैदल मार्च निकाला गया ।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष कैलाश भाटी, बनेड़ा मंडल अध्यक्ष हरिलाल गुर्जर, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष नारायण गुर्जर, अल्पसंख्यक ग्रामीण जिलाध्यक्ष इकबाल खान, इमरान पठान, रतन गाडरी, नारायण खेडलिया, मुकेश जाट, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।