बनेड़ा महाविद्यालय हैंडबॉल टीम बनी MDSU अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में उपविजेता
बनेड़ा (हेमराज तेली) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा ने खेल जगत में अपनी सफलता का लोहा मनवाते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) की 38वीं अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) में उपविजेता का गौरव हासिल किया है। शुक्रवार को विजयनगर स्थित संजीवनी महाविद्यालय में आयोजित फाइनल मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विश्वविद्यालय स्तरीय इस स्पर्धा में संभाग के कई महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। बनेड़ा महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का परिचय देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इन खिलाड़ियों ने बटोरी सुर्खियां टीम की इस ऐतिहासिक सफलता में मुख्य रूप से किशन पारीक,पप्पू लाल जाट,सूरज गुर्जर,किशन वर्मा,भैरू लाल गुर्जर,राकेश जाट,जगदीश जाट,देवराज जाट इन सभी ने मैदान पर खिलाड़ियों के सटीक तालमेल और फुर्ती ने दर्शकों व निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. के.एल. मीणा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। उन्होंने पूरी टीम और खेल प्रभारी को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी। खेल प्रभारी सुबोध कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में टीम ने यह मुकाम हासिल किया है। शर्मा ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।