भीलवाड़ा की बेटी का कमाल: जाट का 69वीं राष्ट्रीय स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयन
बनेड़ा (हेमराज तेली) उपखंड क्षेत्र के लांबिया खुर्द स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा कोमल जाट (सालरिया कलां) ने खेल जगत में जिले का मान बढ़ाया है। कोमल का चयन 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद हैंडबॉल प्रतियोगिता (14 वर्ष आयु वर्ग) के लिए हुआ है। इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार, बल्कि पूरे जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है। इस वर्ष 69वीं राष्ट्रीय स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता का गौरवशाली आयोजन चित्तौड़गढ़ जिले के पारोली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया जाएगा। प्रतियोगिता में राजस्थान का खिलाड़ी दल 4 जनवरी को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने उतरेगा। यह भीलवाड़ा के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि कोमल जिले के साथ-साथ पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। संस्था निदेशक दिनेश जाट ने बताया कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। 17 व 18 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ में पूर्व चयन परीक्षण आयोजित किया गया था। चयनित खिलाड़ियों के लिए 19 दिसंबर से 3 जनवरी तक विशेष पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। कोमल की इस सफलता पर विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। खेल प्रशिक्षकों और अभिभावकों को आशा है कि कोमल अपनी खेल प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय पटल पर भीलवाड़ा का गौरव बढ़ाएंगी।