सुल्तानगढ़ पंचायत भंग, कोडलाई को मिला पंचायत का दर्जा; ग्रामीणों में खुशी की लहर
बनेड़ा (हेमराज तेली) पंचायत समिति क्षेत्र के सुल्तानगढ़ और कोडलाई गांवों के पंचायत गठन को लेकर चल रही स्थिति पर राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने पूर्व में हुई प्रशासनिक त्रुटि को सुधारते हुए सुल्तानगढ़ ग्राम पंचायत को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है और इसके स्थान पर कोडलाई को नई ग्राम पंचायत घोषित किया है। जानकारी के अनुसार सीमांकन और गठन की प्रक्रिया के दौरान त्रुटिवश सुल्तानगढ़ को ग्राम पंचायत घोषित कर दिया गया था। इस विसंगति को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं थीं। राज्य सरकार ने इस मामले की समीक्षा करने के बाद अपने आदेश में संशोधन किया और सुल्तानगढ़ के स्थान पर कोडलाई को पंचायत मुख्यालय बनाने का निर्णय लिया। कोडलाई को ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने की खबर मिलते ही गांव में उत्सव जैसा माहौल हो गया। ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर इस फैसले का स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कोडलाई के ग्राम पंचायत बनने से अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और सुलभ तरीके से मिल सकेगा। इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह उनके संघर्ष और सही प्रशासनिक प्रक्रिया की जीत है। अब पंचायत भवन, नरेगा कार्यों और अन्य ढांचागत विकास के लिए कोडलाई को स्वतंत्र बजट और अधिकार मिल सकेंगे।