सामाजिक सरोकार की अनूठी पहल, ग्राम सालरिया कलां में हर घर तक कंबल पहुंचाया

Update: 2025-12-31 14:37 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) भीषण सर्दी के प्रकोप को देखते हुए सामाजिक सरोकारों की कड़ी में कंचन स्पीनयर्स लिमिटेड द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मिल के प्रतिनिधि लादू राम बांगड़ के नेतृत्व में ग्राम सालरिया कलां में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य की खास बात यह रही कि संस्थान द्वारा गांव के प्रत्येक घर (हर घर) में एक-एक कंबल पहुँचाने का संकल्प पूरा किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान लादू राम बांगड़ ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और कंचन स्पीनयर्स लिमिटेड हमेशा से ही ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रही है। कड़ाके की ठंड के बीच मिले इस उपहार से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने मिल प्रबंधन और विशेष रूप से लादू राम बांगड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। वितरण के दौरान गांव के प्रबुद्ध जन और मिल के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सादगी और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न किया गया ताकि गांव का कोई भी परिवार इस सुविधा से वंचित न रहे।

Similar News