बनेड़ा में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन

Update: 2025-12-31 13:58 GMT

बनेड़ा ( केके भंडारी ) कस्बे के लक्ष्मी भवन में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का बुधवार को गरिमामय वातावरण में समापन हुआ। इस महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही पूरा क्षेत्र गायत्री मंत्रों के उच्चारण से गुंजायमान हो उठा और वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंगा नजर आया। महायज्ञ के अंतिम दिन आयोजित पूर्णाहुति सत्र में लगभग 1100 यजमानों ने भाग लिया। यजमानों ने विधि-विधान से आहुतियां देते हुए परिवार, समाज और राष्ट्र की सुख-समृद्धि के साथ-साथ लोकमंगल की प्रार्थना की। चार दिनों तक चले इस आयोजन में गायत्री परिवार द्वारा करीब 700 संस्कार गुरुदीक्षा, पुंसवन, अन्नप्राशन, यज्ञोपवीत, विद्यारम्भ और जन्मदिन आदि निःशुल्क संपन्न कराए गए। समापन सत्र के दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे परमेश्वर लाल साहू की टोली का आयोजन समिति द्वारा भावभीना सम्मान किया गया। कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आध्यात्मिक और प्रशासनिक जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें मुख्य रूप से ब्रह्मचारी महाराज, सुरेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, मोहनलाल शर्मा सेवानिवृत्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी अधिकारी श्रीकांत व्यास, भीलवाड़ा एडीएम रणजीत सिंह गोदारा, बनेड़ा राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, शंकर लाल संघ प्रांत कार्यवाहक, हीरालाल टेलर, कैलाश खोईवाल, मायाकांत त्रिपाठी, विजेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह और परमेश्वर पारीक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि बनेड़ा सहित आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस आध्यात्मिक समागम में हिस्सा लिया। मीडिया प्रभारी श्याम योगी ने बताया कि ग्रामीणों में इस महायज्ञ को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया।

Similar News