अजब-गजब:: प्यार का भी होता है बीमा! प्रेमी ने निभाया वादा, महिला रातों-रात बनी लखपति
बीजिंग। आमतौर पर लोग गाड़ी, घर या अपनी सेहत का बीमा (Insurance) करवाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी 'प्यार का बीमा' सुना है? चीन में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला को अपने प्रेमी से वफादारी का इनाम लाखों रुपये के रूप में मिला है।
क्या था यह 'लव इंश्योरेंस'?
दरअसल, कुछ साल पहले चीन की एक इंश्योरेंस कंपनी ने एक अनोखी पॉलिसी निकाली थी। इस पॉलिसी की शर्त यह थी कि अगर कोई कपल एक निश्चित समय (जैसे 3 साल) के बाद भी एक-दूसरे के साथ रहता है और शादी कर लेता है, तो कंपनी उन्हें एक बड़ी रकम 'मैच्योरिटी' के तौर पर देगी।
ऐसे हुई लखपति बनने की राह आसान
* पॉलिसी की शुरुआत: महिला और उसके प्रेमी ने कुछ साल पहले एक मामूली प्रीमियम भरकर यह 'लव बॉन्ड' खरीदा था।
* शर्त हुई पूरी: दोनों ने न केवल अपना रिश्ता निभाया, बल्कि तय समय सीमा के बाद शादी के बंधन में बंध गए।
* मिली बड़ी रकम: जैसे ही उन्होंने अपनी शादी के दस्तावेज कंपनी को सौंपे, महिला को वादे के मुताबिक लाखों रुपये (चीनी युआन) की राशि मिली।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
यह खबर वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहाँ कुछ लोग इसे भविष्य के लिए एक अच्छा 'इन्वेस्टमेंट' बता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि प्यार को पैसों की शर्तों में नहीं बांधा जाना चाहिए। चीन में अब इस तरह की कई पॉलिसियां बंद कर दी गई हैं, लेकिन इस महिला की किस्मत ने उसे रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया है।
