एक घंटे में 20 ईरानी ड्रोन जमीदोंज... 13 लोगों की मौत के बाद नेतन्याहू ने दी धमकी- 'कीमत चुकानी होगी

एक घंटे में 20 ईरानी ड्रोन जमीदोंज... 13 लोगों की मौत के बाद नेतन्याहू ने दी धमकी- कीमत चुकानी होगी
X

नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है। एक तरफ इजरायल ईरान में बम बरसा रहा है, तो वहीं ईरान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलें दागी जा रही हैं। हालांकि इजरायल का दावा है कि ईरान की तरफ से आ रहे प्रोजेक्टाइल को वह हवा में ही मार गिरा रहा है।

इजरायल की वायु सेना ने एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें ड्रोन को निशाना बनाते हुए मार गिराया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि रविवार को एक घंटे में उन्होंने ईरान की तरफ से दागे कई करीब 20 ड्रोन को मार गिराया।

इजरायल में 13 लोगों की मौत

हालांकि ईरान के हमले में इजरायल में काफी क्षति भी हुई है। शनिवार रात और रविवार की सुबर ईरान की तरफ से जो मिसाइलें दागी गईं, वह इजरायल के रिहायशी इलाकों में गिरीं और इन हमलों में 10 लोग मारे गए व 200 से अधिक घायल हो गए। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।

विज्ञापन हटाएं

सिर्फ ₹3 में


बता दें कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम बेहद मजबूत माना जाता है। लेकिन ये ईरान की वो मिसाइलें थीं, जिन्होंने इस एयर डिफेंस को भेद दिया था। ये मिसाइलें बैट याम और तेल अवीव समेत इजरायल के उत्तरी हिस्सों में गिरीं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खुलेआम धमकी दे दी है। उन्होंने कहा कि ईरान को इजरायली की मौत की कीमत चुकानी पड़ेगी। रविवार शाम तक इजरायल और ईरान दोनों की तरफ से भीषण बमबारी जारी रही।

Live Updates

  • 15 Jun 2025 4:39 PM

    इस्राइली हमलों में अब तक ईरान में 406 लोगों की मौत

    इस्राइल और ईरान ने रविवार को भी एक-दूसरे पर हमला जारी रखा जिसमें कई लोग मारे गए। जारी संघर्ष के बीच ओमान में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर होने वाली वार्ता स्थगित कर दी गई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि यदि उसने अमेरिका के किसी ठिकाने को निशाना बनाया तो अमेरिकी सेना पूरी ताकत से उसपर टूट पड़ेगी। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि दोनों पक्ष चाहें तो यह लड़ाई तुरंत रुक सकती है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में इस्राइली हमलों में कम से कम 406 लोग मारे गए हैं और 654 अन्य घायल हुए हैं।

  • 15 Jun 2025 4:36 PM

    जैसे मैंने भारत-पाकिस्तान में समझौता करवाया, वैसे ही इस्राइल-ईरान के बीच...', संघर्ष पर बोले ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि वह भारत और पाकिस्तान की तरह इस्राइल और ईरान के बीच भी शांति ला सकते हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ईरान और इस्राइल को समझौता करना चाहिए और वे समझौता करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान को समझौता के लिए राजी किया था। उस समय मैं अमेरिका के व्यापार का उपयोग करके बातचीत में समझदारी, एकजुटता और संतुलन लाया था। दोनों बेहतरीन नेताओं ने जल्दी फैसला लेकर संघर्ष रोक दिया था। 

Next Story