BHILWARAS: साढे पांच हजार साल बाद श्री श्री नारायणपुरम तीर्थ का हो रहा है निर्माण - स्वामी लोकेशानंद

साढे पांच हजार साल बाद  श्री श्री नारायणपुरम तीर्थ का हो रहा है निर्माण - स्वामी लोकेशानंद
X
हरशिेवा

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। श्री नारायण भक्ति पंथ नारायण भक्ति को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी के चलते महाराष्ट्र में साढे पांच हजार साल बाद श्री श्री नारायणपुरम तीर्थ का निर्माण किया जा रहा है। इस तीर्थ में 11 फीट शेषशाही नारायण भगवान विराजित किए जायेंगे जो पंच धातु के बने हुए है जिसका वजन 21 हजार किलो है।

पंथ के स्वामी लोकेशानंद महाराज ने भीलवाड़ा में हरिशेवा धाम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह मंदिर पक्षी राज गरूड़ के आकार का बनाया जा रहा है। इससे पूर्व केरल में पदमनाथ मंदिर है जहां शयन मूर्ति है। वह साढे पांच हजार साल पुराना मंदिर है। एक अन्य मंदिर तमिलनाडु में स्वामी रंगनाथ के नाम से है। इस मौके पर महामण्डलेश्वर हंसराम महाराज भी थे।

  • 1
  • 2

  • Next Story