BHILWARAS: साढे पांच हजार साल बाद श्री श्री नारायणपुरम तीर्थ का हो रहा है निर्माण - स्वामी लोकेशानंद

X
By - भीलवाड़ा हलचल |7 March 2024 4:50 PM IST
हरशिेवा
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। श्री नारायण भक्ति पंथ नारायण भक्ति को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी के चलते महाराष्ट्र में साढे पांच हजार साल बाद श्री श्री नारायणपुरम तीर्थ का निर्माण किया जा रहा है। इस तीर्थ में 11 फीट शेषशाही नारायण भगवान विराजित किए जायेंगे जो पंच धातु के बने हुए है जिसका वजन 21 हजार किलो है।
Next Story
