चोरों ने फिर दिया वारदात को अंजाम, दुकान व मकान से गहने व उपकरण चोरी

By :  prem kumar
Update: 2024-05-10 09:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के डोई का खेड़ा गांव में चोरों ने एक मकान व दुकान के ताले चटकाकर गहने व इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण चुरा लिये। वारदात के बाद गांव के बाशिंदे सहमे हुये हैं। बता दें कि भीलवाड़ा और शाहपुरा जिलों में हर दिन चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन वारदातों को रोकने के कोई उपाय अब तक नहीं कर पाई। ऐसे में आमजन में रोष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, फूलिया थाने के डोई का खेड़ा गांव निवासी चंता पत्नी भंवर गुर्जर ने इस वारदात को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चंता का मकान गांव में शाहपुरा-विजय नगर रोड पर स्थित है। वह रात 11 से 12 बजे के बीच परिवार सहित गांव में स्थित मकान पर गई थी। इसके चलते मेन रोड वाला मकान व दुकान सूनी थी। चोरों ने मकान व दुकान के ताले तोड़ दिये और अंदर जाकर एक बक्से के भी ताले चटका दिये। बक्से से चोर एक किलो चांदी की कनकती , दो सौर उर्जा की 200 -200 वाट की 2 प्लेट, 24 होल्ड वाट की बैट्री इन्वर्टर , दुकान मे लगे दो कैमरे, इन्वर्टर व अन्य सामान चुरा ले गये । पुलिस ने चंता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News