वांछित होने से पुलिस उठा ले गई युवक को, भाई ने दर्ज करवा दिया अपहरण का केस
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कालियास गांव के एक युवक को वांछित होने से पुलिस उठा ले गई। उधर, भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शंभुगढ़ थाने में अपहरण का केस दर्ज करवा दिया, पुलिस ने जांच शुरु की तो युवक को पुलिस द्वारा ले जाने का खुलासा हुआ। इसके बाद ही शंभुगढ़ पुलिस ने राहत की सांस ली।
शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि रविवार सुबह कंट्रोल रूम के अभय कमांड सेंटर को सूचना मिली कि कालियास से गजराज गुर्जर को स्कॉर्पियो से आये 3 लोग सुबह सात बजे उठा ले गये। कंट्रोल रूम ने शंभुगढ़ पुलिस को सूचना से अवगत करवाया। थाना प्रभारी सिंह तुरंत ही कालियास पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली तो उन्होंने उक्त घटना बताई। वहीं अभय कमांड सेंटर पर सूचना देने वाला गजराज का भाई सुरेश गुर्जर शंभुगढ़ थाने चला गया और पुलिस पर केस दर्ज नहीं करने का आरोप लगाने लगा। पुलिस ने सुरेश की रिपोर्ट पर गजराज के अपहरण का केस दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरु कर गजराज के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई। इससे पता चला कि गजराज के जाने के बाद मोबाइल से उसकी पत्नी से बात हुई थी। ऐसे में पुलिस दुबारा कालियास गई और उसकी पत्नी से पूछताछ की तो वह आना-कानी करने लगी। इसके बाद पुलिस ने जब उससे यह कहा कि कॉल डिटेल में गजराज से बात होने का खुलासा हुआ तो उसने बात होना बताया।
जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि गजराज किसी मामले में सदर थाने में वांछित था। इसके चलते पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। उसका किसी ने अपहरण नहीं किया। इस खुलासे के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली। उधर, थाना प्रभारी सिंह का कहना है कि गजराज के परिजनों ने पुलिस को गफलत में रखते हुये परेड़ करवा दी।