पतंग उड़ाते बालक की करंट लगने और ट्रेन की चपेट में आने से टैक्सी चालक की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में बुधवार शाम छत पर पतंग उड़ाते समय एक बालक की 11 केवी लाइन की चपेट में आने से, जबकि टैक्सी चालक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक चिराग खां कायमखानी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी नरेंद्र सिंह अपने परिवार सहित अभी भीलवाड़ा की पटेलनगर कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार को नरेंद्र सिंह के घर पर उनका बेटा लक्की सिंह 12 अकेला था, जो छत पर पतंग उठा रहा था। इस दौरान वह छत से गुजर रही 11 केवी लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। इस घटना का आस-पास के लोगों को पता चला तो उनमें हडक़ंप मच गया। लोग बालक को तुरंत ही जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना इसी थाना सर्किल में बायोस्कोप के सामने हुई। पुलिस ने बताया कि ट्रेन संख्या 19606 उदयपुर-मदार बुधवार को भीलवाड़ा से मदार के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन बायो स्कोप के सामने पहुंची थी कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी मौत मौके पर ही हो गई। लोको पायलेट व ट्रेन गार्ड ने स्टेशन मास्टर के जरिये पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एएसआई चिराग अली ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल व आधार कार्ड से मृतक की पहचान सीतारामजी की बावड़ी के पीछे रहने वाले और अभी बालाजी का खेड़ा, मालालो चौराहा निवासी छोटूलाल 49 पुत्र राजू रैगर के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि छोटू ने खुदकुशी की या वह हादसे का शिकार हुआ। इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस इन दोनों मौतों को लेकर जांच कर रही है।