मकान से नकदी व गहने और बिजली तार चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, माल बरामद

By :  prem kumar
Update: 2025-01-15 14:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली पुलिस ने न्यू हाउसिंग बोर्ड के एक मकान में हुई चोरी का खुलासा कर चोरी के एक आरोपित को गिरफ्तार कर कुछ माल भी बरामद किया है। वहीं जबकि आसींद पुलिस ने बिजली तार चोरी के आरोपित को गिरफ्तार कर तार और वारदात में काम ली पिकअप बरामद की है।

शहर कोतवाली सूत्रों के अनुसार, न्यू हाउसिंग बोर्ड एफ सेक्टर निवासी भुवनेश भटनागर ने चार जनवरी 2025 को रिपोर्ट दी कि वे, परिवार सहित उदयपुर गये थे। वहां से लौटने पर मकान के ताले टूटे मिले। सार-संभाल करने पर 90 हजार रुपये की नकदी, सोने के टोप्स, अंगूठी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चांदी की अंगूठी, सिक्के, गणेश जी की चांदी की मूर्ति, अन्य मूर्तियां आदि गहने गायब मिले। इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया। जांच एएसआई मदनलाल खटीक के जिम्मे की गई। कोतवाल राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने वारदात का खुलासा करते हुये नेहरु विहार निवासी दुर्गेश 29 पुत्र नाथूलाल सैन को गिरफ्तार कर चोरी का कुछ माल भी बरामद किया है। 

इसी तरह आसींद पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई को अंजाम दिया हे. एएसआई मुरलीधर ने बताया की  मोड का निम्बाहेड़ा में जुलाई 2024 में हुई बिजली के तार चोरी के मामले में एक और आरोपित शैतान सिंह पुत्र मंगलूसिंह रावत निवासी हीरा का बाडिय़ा, थाना बार, जिला ब्यावर को गिरफ्तार कर चोरी के 300 किलो तार व वारदात में काम ली आरोपित की पिकअप बरामद कर ली। 

Similar News