घर से निकली बुजुर्ग महिला की नाडी में लाश मिली, खेत पर तबीयत बिगडऩे के बाद युवक की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-15 14:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला की नाडी में गिरने से, जबकि शाहपुरा इलाके में खेत पर काम करते युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।

शक्करगढ़ थाने के एएसआई शिवराज चौधरी ने बताया कि ऊरणा निवासी मोडी देवी 65 पत्नी भोजा गुर्जर बुधवार सुबह करीब चार बजे घर से निकली जो लौटकर नहीं आई। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गये। सुबह करीब नौ बजे मोडी देवी का शव गांव की नाडी में तैरता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाडी से निकलवा कर जहाजपुर अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इसी तरह एक अन्य घटना शाहपुरा थाना सर्किल में हुई। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, चलानिया निवासी जमना लाल 32 पुत्र हरचंद गुर्जर की खेत पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां जमना लाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। 

Similar News