छह पुलिस निरीक्षक को भीलवाड़ा भेजा
By : prem kumar
Update: 2025-01-15 14:56 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस महानिरीक्षक, अजमेर रेंज ने बुधवार को एक आदेश जारी कर रेंज से छह पुलिस निरीक्षकों का भीलवाड़ा तबादला किया है।
आदेश के अनुसार, उदयपुर रेंज से अजमेर रेंज आये सीआई गजेंद्रसिंह राठौड़, जौधपुर से हनुमान सिंह, उदयपुर रेंज से लीलाधर मालवीय, अजमेर से गणेश मीणा व सुरेशचंद्र को भीलवाड़ा भेजा है।