तबादलों पर बैन से पहले भीलवाड़ा पुलिस में भारी फेर बदल,: 49 एएसआई, 115 दीवान व 460 कांस्टेबल के तबादले
भीलवाड़ा बीएचएन। तबादलों पर बैन से पहले भीलवाड़ा पुलिस में भारी फेर बदल किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने 49 एएसआई, 115 हैड कांस्टेबल व 460सिपाहियों के तबादले किये गये हैं।
आदेश के अनुसार, प्रताप नगर से ऐजाजुद्दीन को मांडलग7ढ़, बीगोद से श्यामसुंदर को मांडल, इकबाल खां कायमखानी को पुलिस लाइन से यातायात शाखा, इकबाल पठान को हमीरगढ़ से गुलाबपुरा, बंशीलाल कुम्हार को काछोला से बीगोद, कृष्ण गोपाल शर्मा को करेड़ा से भीमगंज एमजीएच चौकी, कालूराम को सुभाष नगर से भीमगंज, कैलाश चंद्र को वृत कार्यालय मांडल से थाना मांडल, कैलाशचंद्र धाभाई को मांडल चौकी कस्बा, कैलाशचंद्र मीणा को कोतवाली से पुर, महेंद्र कुमार खोजी को लाइन से सुभाषनगर, महेंद्र सिंह शक्तावत को हनुमान नगर चौकी इटूंदा से हमीरगढ़, मोतीराम को सुभाषनगर से गंगापुर, मदनलाल मीणा को गुलाबपुर से सुभाषनगर, किशन सिंह को वृत्त कार्यालय शाहपुरा से थाना गुलाबपुरा, शिवराज को शक्करगढ़ से प्रताप नगर, दिनेश जोशी को एसपी ऑफिस शाहपुरा से शक्करगढ़, चिरागअली कायमखानी को प्रताप नगर से रायपुर, हरदेव लाल को कोतवाली से गंगाुपर चौकी पोटलां, भंवरलाल अहीर को वृत्त कार्यालय कोटड़ी से थाना सदर, पृथ्वीराज बैरवा को मांडल से थाना सुभाषनगर सांगानेरी गेट चौकी, पृथ्वीराज रावणा को कोटड़ी चौकी से गुलाबपुरा थाना, प्रहलाद राय को चौकी बरुंदनी से प्रताप नगर थाना, रामसिंह को बड़लिया से लाडपुरा चौकी, रामलाल को मांडल से मांडलगढ़ थाना श्यामपुरा चौकी, रामप्रसाद को सदर से सुभाषनगर, रामेश्वरलाल तेली को सुभाषनगर से करेड़ा, रावत सिंह को बागौर से ्रप्रताप नगर, राजू गिरी को प्रताप नगर चौकी से थाना पुर, राजेश कुमार को बिजौलियां से प्रताप नगर, रसीद मोहम्मद डायर को कोतवाली से अपराध शाखा, श्रवणलाल मीणा को आसींद से काछोला, रफीक मोहम्मद यातायात शाखा से गुलाबपुरा थाना ,रेवत सिंह गंगापुर से करेड़ा शिवपुर चौकी, शंकर लाल मांडल से थाना गंगापुर, साबिर मोहम्मद लाइन से सुभाषनगर, सुरेंद्र सिंह सुभाषनगर सांगानेर चौकी से मंगरोप, मंडपिया चौकी, सत्यनारायण वैष्णव को लाइन से थाना बिजौलियां, उदयलाल को प्रताप नगर से चौकी बरुंदनी, दयाल राजौरा को ट्रैफिक से थाना कारोई व फूलचंद मीणा को लाइन से पुलिस थाना मांडलगढ़ में स्थानांतरित किया गया है। इनके अलावा 115 दीवान व 460 कांस्टेबल के भी तबादले किये गये हैं।