बजरी दोहन करने से रोका तो माफियाओं ने युवक पर किया हमला, ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास

Update: 2024-05-13 09:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। खेत की दीवार के पास नदी से बजरी दोहन करने से रोकने पर बजरी माफियाओं ने एक युवक पर न केवल फावड़े से हमला किया, बल्कि ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मारने का भी प्रयास किया। चिलेश्वर इलाके में हुई इस घटना को लेकर पीडि़त ने करेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है।

करेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चिलेश्वर निवासी सुवालाल पुत्र जोधा माली ने सुरेश गुर्जर, राजू भील व जेठू भील के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया है कि परिवादी के खेत के पास में नदी/ बाहला है, जो खेत की दीवार व कुएं के पास स्थित है। उक्त आरोपित खेत की दीवार के पास से ट्रैक्टर में बजरी भर रहे थे। इस दौरान सुवालाल का बेटा पीरु माली वहां मौजूद था। पीरु ने इन लोगों को से कहा कि उसके कुएं व दीवार के पास से बजरी मत भरा। दीवार ढह जायेगी। इससे पहले ये लोग कुएं व दीवार के पास से दस फीट रेत निकाल कर पहले ले गये। इसके चलते ये आरोपित आवेश में आ गये और गाली-गलौच करने लगे। पीरु के साथ मारपीट करने पर उतारु हो गये। आरोपितों ने पीरु के सिर पर फावड़े से हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बेटा चिल्लाया तो परिवादी बचाव करने गया तो आरोपित ट्रैक्टर व ट्रॉली छोडक़र भाग गये। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News