कब्रिस्तान में बने कमरे के टूटे ताले, नकदी व सोने-चांदी के जेवर पार

Update: 2024-05-13 09:52 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सुखाडिय़ा नगर क्षेत्र में 200 फीट रोड स्थित कब्रिस्तान में बने कमरे के ताले चटकाकर चोर नकदी व जेवरात ले उड़े। सदर थाना पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, दांथल निवासी पीरु मोहम्मद फकीर ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह शाम को अपनी बहन के यहां सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया था। रात्रि में वहीं रुका। सुबह दस बजे वापस कब्रिस्तान स्थित उसके आवास पर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा मिला। सामान बिखरे पड़े थे। आलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे 40 हजार रुपये नकद, सोने के टोप्स, बालिया , चैन तीन तोला, चांदी के पायजेब , कडा, चुडिय़ां, चैन, अंगुठी , आधार ,कार्ड पेैन कार्ड ,बैंक पास बुक , चैक बुक, गाडी के पेपर व कब्रिस्तान की डायरी भी नहीं मिली। पीरु मोहम्मद ने रिपोर्ट में बताया कि चोर उसके कमरे से उक्त सभी सामान व दस्तावेज चुराकर ले गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News