बैंककर्मी की सडक़ हादसे में मौत, घर से मोपेड पर बैंक जाते समय अज्ञात वाहन ने लिया चपेट में
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-05-14 09:59 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। ईरांस रिंग रोड स्थित मखन प्लाजा के पास मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बैंककर्मी की मौत हो गई।
भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक अनवर हुसैन ने बीएचएन को बताया कि बापूनगर निवासी मदनलाल 55 पुत्र मिश्रीलाल शर्मा आईसीआईसीआई बैंक की अगरपुरा शाखा में कार्यरत थे। शर्मा, मंगलवार सुबह मोपेड लेकर घर से बैंक के लिए निकले। ईरांस रिंग रोड पर मखन प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने शर्मा को चपेट में ले लिया। हादसे में वे, गंभीर रूप से घायल हो गये। शर्मा को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के बेटे ने भीमगंज पुलिस को दी।