आर्मीमैन के घर में घुसे चोर, ले उड़े नकदी व जेवरात, पत्नी गई थी जागरण में
भीलवाड़ा बीएचएन। एक आर्मीमैन के मकान के ताले चटकाकर चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गये। वारदात के समय घर सूना था। पत्नी रात्रि जागरण में गई थी। सुबह लौटने पर वारदात का पता चला। इस चोरी को लेकर आर्मीमैन की पत्नी ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 200 फीट रिंग रोड स्थित रोटोमेक कॉलोनी निवासी और भुगोल व्याख्याता मंजू 35 पत्नी प्रेमसिंह गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनके पति आर्मीमैन है। वह, मकान में अकेली थी, जो देवनारायण के जागरण में गई थी। रात में मकान सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान के ताले तोड़ दिये। सार-संभाल कर चोर घर में रखे 50 हजार रुपये नकद, 250 ग्राम चांदी, 250 ग्राम के पायल, 10 ग्राम के दो जोड़ी कान के चुरा ले गये। सुबह सात बजे मंजू, जब जागरण से लौटकर आई तो उन्हें वारदात का पता चला। मंजू की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।