जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग व बेटी से मारपीट, बंदूक से किया फायर, थाने में कई बार फोन किया, लेकिन पुलिस यह कहती रही कि आ रही है गाडी, लेकिन नहीं आई
भीलवाड़ा बीएचएन। जमीन विवाद के चलते एक बुजुर्ग व उसकी बेटी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट करने वालों ने बंदूक से फायर भी किया। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कोटड़ी निवासी घायल प्रेम सिंह 66 पुत्र मानसिंह राजपूत ने बताया कि बुधवार को वह और उसकी बेटी खेत पर थे। इसी दौरान दस-ग्यारह लोग वहां आये। जमीन विवाद के चलते इन लोगों ने उसके व बेटी के साथ मारपीट की। बंदूक से फायर किया। बेटी जान बचाकर रोड़ तक समोड़ी चौराहा तक भागी और पुलिस को फोन किया। लेकिन पुलिस नहीं आई। कई बार फोन करने के बावजूद पुलिस यही कहती रही कि गाड़ी आ रही है। उधर, घायल प्रेम सिंह का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। प्रेम सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर एक रिपोर्ट भी पुर थाने में दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिली है, जिसे परिवाद में रखकर जांच की जा रही है।