रिश्वत में आईफोन लेते थानाधिकारी गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-06-01 11:47 GMT

अलवर बहरोड में एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई की है। बहरोड सदर थानाधिकारी राजेश कुमार यादव को रिश्वत में आईफोन लेते गिरफ्तार किया गया है। जयपुर एसीबी टीम ने सदर थानाधिकारी राजेश यादव व रीडर कांस्टेबल अजित यादव को आईफोन प्रो मैक्स रिश्वत में लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। मामले को लेकर एसीबी के एएसपी सुनील सिहाग ने बताया कि लक्सीवास बहरोड़ निवासी सुबेसिंह ने सदर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया था। जिंसमे थानाधिकारी की ओर से परिवादी को आईफोन प्रो मैक्स की मांग के साथ ही 15 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। नहीं देने पर मामले में परिवादी को ही आरोपी बनाने की धमकी दी जा रही थी। ऐसे में एसीबी की टीम ने डमी आईफोन के उपयोग करते हुए थानाधिकारी व रीडर को ट्रैप किया है। मामले को लेकर थानाधिकारी व रीडर के ठिकानों पर एसीबी की सर्च कार्रवाई चल रही है।

Similar News