सेवानिवृत्ति कार्यक्रम से लौट रहे लोगों की कार को बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्रोलियों से ठोका, मारपीट कर किया अपमानित, मोबाइल छीना

By :  prem kumar
Update: 2024-06-02 06:59 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक शारीरिक शिक्षक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में शरीक होने के बाद घर लौट रहे लोगों की कार को बजरी माफियाओं ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से ठोक दिया। इतना ही नहीं, कार सवार 5 लोगों के साथ मारपीट कर जातिगत अपमानित भी किया गया। घटना पारोली थाना इलाके में पंडेर-कोटड़ी मार्ग पर हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बीगोद निवासी विनोद कुमार पुत्र बाबूलाल खटीक अन्य चार लोगों के साथ शारीरिक शिक्षक रामप्रसाद गुर्जर के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में शामिल होकर बिहाड़ा से बीगोद स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहा था। रोपां गौशाला के सामने दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने कार को टक्कर मार दी। दोनों ओर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। परिवादी का आरोप है कि 5 लोगों पर हमला किया। ट्र्रैक्टर में पन्नालाल भाट व रामरतन भाट व गाडिय़ों में 15-20 लोग थे। विनोद का कहना है कि यह बजरी माफिया की गैंग थी, जिन्होंने परिवादी व साथियों से मारपीट कर जातिगत अपमानित किया। जान से मारने की धमकी दी। मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने विनोद की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News