हलचल की खबर देखकर पहुंचे परिजन, अज्ञात शव की हुई पहचान

By :  prem kumar
Update: 2024-06-13 10:44 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के भीमगंज थाना इलाके में गुरुवार को मिले अज्ञात व्यक्ति शव की पहचान हो गई। परिजन भीलवाड़ा हलचल न्यूज ऐप पर प्रकाशित समाचार व फोटो देखकर मोर्चरी पहुंचे और शव की पहचान की।

एमजीएच चौकी प्रभारी अनवर हुसैन ने बताया कि रामस्नेही वाटिका के पास गुरुवार को 50 वर्षीय एक व्यक्ति पड़ा मिला। उसे 108 एंबुलेंस स्टॉफ ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। इस बीच, हलचल न्यूज ने मृतक के फोटो के साथ समाचार प्रकाशित किये, जिसे देखकर परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और शव की पहचान मूलतया सिंगोली हाल हुसैन कॉलोनी निवासी ईसाक मोहम्मद 50 पुत्र बाबू खां मेव के रूप में कर ली। पहचान मृतक के साले जमील मोहम्मद ने की। चौकी प्रभारी अनवर हुसैन ने बताया कि ईसाक मोहम्मद चिनाई कारीगर था और सुबह घर से मजदूरी के लिए निकला था। वह स्मैक का नशा करता था। परिजनों ने पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके चलते बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

Similar News