फैक्ट्री में युवक की तबियत बिगडऩे के बाद मौत,परिजनों नें टायर जलाकर किया प्रदर्शन

By :  prem kumar
Update: 2024-06-22 12:17 GMT

 मंगरोप(मुकेश खटीक)। स्वरुपगंज स्थित फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की तबियत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में समाज के लोग फैक्ट्री के बाहर जमा हो गये और 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। बता दें कि मृतक दो बेटों व एक बेटी का पिता था।

बलाई समाज जिलाध्यक्ष भंवरलाल बलाई ने बताया की भैंसाकुण्डल निवासी नारायण लाल(35)पुत्र उगमा लाल बलाई की हमीरगढ़ ग्रोथ सेन्टर स्थित फैक्ट्री में कार्य करते समय अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजनों नें फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन नें गुपचुप तरीके से युवक को जिला चिकित्सालय में पहुंचा दिया।जहां डॉक्टरों नें युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया।फैक्ट्री प्रबंधन के रवैये से खफा परिजनो एवं समाजजनो ने मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।सूचना पर हमीरगढ़ तहसीलदार विपिन चौधरी व थाना प्रभारी दिलीप सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने परिजनों एवं समाजजनों से समझाइश की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई। बताया गया है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने साढ़े बारह लाख रूपये मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी है। हालांकि प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की। 

Similar News