लघुशंका के लिए कार से उतरे उदयपुर के दो दोस्तों को वाहन ने लिया चपेट में, एक की मौत, एक घायल

By :  prem kumar
Update: 2024-06-30 14:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सफर के दौरान अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे पर 29 मिल चौकी से आगे लघुशंका के लिए रुके दो दोस्तों को देर रात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसे के दौरान इनका एक साथी कार में ही बैठा था।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बीएचएन को बताया कि उदयपुर निवासी तीन दोस्त बीती देर रात कार से जयपुर से उदयपुर जा रहे थे। इस दौरान 29 मिल चौकी से आगे इन लोगों ने लघुशंका के लिए कार रोकी। कार से प्रशांत शर्मा , एक साथी नितिन के साथ कार से उतरा। वहीं इनका एक साथी नवीन कार में बैठा था। इसी दौरान एक वाहन ने प्रशांत व नितिन को चपेट में ले लिया। हादसे में प्रशांत की मौत हो गई। वहीं नितिन घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद प्रशांत का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News