युवक की लाश मिली, गले पर थे निशान, परिवार ने मौत को बताया संदिग्ध

By :  prem kumar
Update: 2024-07-02 14:17 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में एक युवक की लाश उसी के घर के नजदीक तेजाजी के स्थान पर मिली है। मृतक के गले पर निशान होने से परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताकर जांच व कार्रवाई की मांग की। हनुमान नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सहायक उप निरीक्षक कैलाशचंद्र ने बताया कि भट्टखेड़ी निवासी हरभजन मीणा 21 का शव मंगलवार सुबह उसके घर के नजदीक ही तेजाजी के स्थान पर मिला। परिजन शव को पहले घर व बाद में देवली अस्पताल ले गये। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। मृतक के गले पर निशान मिले हैं। इसे लेकर परिजनों ने हरभजन की मौत को संदिग्ध बताते हुये जांच व कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News