युवक को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले दंपती पर केस दर्ज, शव का दूसरे दिन हुआ दाह-संस्कार
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के जगपुरा गांव के एक युवक को जान देने के लिए मजबूर करने के आरोपित दंपती पर शंभुगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इस बीच, आज दूसरे दिन शव का दाह-संस्कार किया गया।
शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि जगपुरा निवासी कन्हैयालाल 30 पुत्र नंदराम माली ने मंगलवार को अपने ही घर में फांसी लगा ली। परिजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आसींद अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। वहीं परिजनों सहित कुछ और लोग भी मोर्चरी पहुंच गये। इससे पहले इन लोगों ने मृतक के पहने कपड़ों की जेब से कन्हैया का लिखा सुसाइड नोट भी कब्जे में ले लिया। मोर्चरी पर जमा लोग आरोपितों को गिरफ्तार कर मोर्चरी लाने की मांग करते हुये प्रदर्शन कियां। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाते हुये शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मृतक के बड़े पिता धर्मीचंद पुत्र केसू माली की रिपोर्ट पर सुसाइड नोट में आरोपित बनाये दंपती पप्पू सिंह व उसकी पत्नी पारस कंवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
सुसाइड नोट में यह लिखा था
कन्हैयालाल के पास मिले सुसाइड नोट में उसने एक दंपती पर आरोप लगाये हैं। सुसाइड नोट में लिखा कि आरोपित महिला ने उससे 5 लाख रुपये ले चुकी है और 5 लाख रुपये और मांग रही है। नहीं देने पर रेप केस लगाने की धमकी दे रही है। पप्पू सिंह व उसकी पत्नी पारस को आरोपित बनाया है। साथ ही कन्हैया ने सुसाइड नोट में लिखा कि बच्चों का ध्यान रखना। मृत्यु से पहले लिखे इस सुसाइड नोट पर अपने हस्ताक्षर भी किये हैं।