मांडल उपजिला अस्पताल में डॉक्टर व स्टॉफ से बदसलुकी, दो को किया गिरफ्तार, शेष की तलाश

By :  prem kumar
Update: 2024-08-24 08:44 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल उप जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ से बदसलुकी कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में मांडल पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इनसे फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस बीच, अस्पताल स्टॉफ ने शनिवार सुबह कुछ देर के लिए कार्यबहिष्कार कर प्रदर्शन भी किया।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर के अनुसार, उप जिला चिकित्सालय मांडल में नाइट ड्यूटी पर डॉ.ॅ ईशान मीणा और उनके साथ नर्सिंगकर्मी विनोद धोबी, शबनम बानु, अनिता व राहुल थे। शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे सडक़ हादसे में घायल तीन मरीज अस्पताल आये थे, जिनका डॉक्टर मीणा व साथी स्टॉफ ईलाज कर रहा था। इसी दज्ञैरान इन घायल मरिजों के मिलने वाले नारायण कुमावत, शंकर व दो अन्य लोगों ने आते ही डॉक्टर व साथी स्टाफ के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की कोशीश की तथा अभद्र व्यवहार करते हुये गाली गलोच कीद्ध इतना ही नहीं, इन लोगों ने धमकी दी की कल 10 लोगो को लेकर आयेगे और तुम को देख लेंगे। डॉक्टर मीणा का आरोप है कि इन लोगों ने शराब पी रखी थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 121(1), 132, 352 बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच करते हुये थाना प्रभारी गुर्जर ने दो आरोपितों सिरडिय़ास निवासी नारायण 43 पुत्र किशन लाल कुमावत व धुंवाला निवासी मुकेश कुमार 25 पुत्र मगनलाल बलाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन दोनों को रिमांड पर लेकर इनके साथियों के बारे में पूछताछ करेंगी। इससे पहले मांडल उप जिला अस्पताल के डॉक्टर्स व स्टॉफ ने शनिवार सुबह कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करते हुये गिरफ्तारी के साथ ही सुरक्षा की मांग भी की। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हो गया था।

अस्पताल में सुरक्षार्थ लगाये दो जवान

उप जिला अस्पताल मांडल के डॉक्टर्स व स्टॉफ की सुरक्षा की मांग पर मांडल थाना प्रभारी गुर्जर ने दो जवानों को तैनात किया है। ये जवान अस्पताल समय में सुरक्षार्थ अस्पताल में तैनात रहेंगे। यह तैनाती अस्थायी रुप से की गई है।  

Similar News