वंदे भारत ट्रेन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

By :  prem kumar
Update: 2024-09-02 08:10 GMT

वंदे भारत एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद से रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है। बता दें कि एक रेलवे कर्मचारी के मोबाइल पर ये धमकी भरा मैसेज आया। इसके बाद से वंदे भारत एक्सप्रेस की निगरानी के लिए रेलवे में सभी तरह के सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार 1 सितंबर को कहा कि वंदे भारत के बाद भारतीय रेलवे के नक्शे पर बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों  का संचालन शुरू किया जाएगा और इसकी अधिकतम गति 160 किलोमीटर होगी। कल ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का फर्स्ट लुक सामने आया है। ऐसे में इस धमकी भरा मैसेज के बाद रेलवे विभाग में खलबली मच गई है।

 

वाट्सऐप पर आया ट्रेन को उड़ाने का मैसेज

नार्दन फ्रंटियर रेलवे (असम) की ओर वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी से जुड़ा मैसेज वाट्सऐप के माध्यम से एक रेलकर्मी के पास भेजा था। इसके बाद हाजीपुर जोन RPF के IG ने बिहार के पटना, झारखंड रांची, MP भोपाल व UP लखनऊ के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा। इसमें धमकी की सूचना के साथ ट्रेन सुरक्षा को लेकर सतर्कता का आदेश जारी किया गया है। झारखंड रांची की विशेष शाखा ने सभी जिलों में पत्र भेजकर सतर्कता व सुरक्षा पर जोर दिया है।

Similar News