मेयर मुनेश को किया सस्पेंड :रिश्वतकांड में सामने आई थी भूमिका

Update: 2024-09-23 13:48 GMT

जयपुर ।हेरिटेज नगर निगम की मेयर को सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया। ऐसे संकेत मंत्री ने पहले ही दे दिया था

उन्होंने सरकार के नोटिस का समय पर (21 सितंबर तक) जवाब पेश नहीं किया था। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने इस पर कानूनी विशेषज्ञों से राय ली थी। इसके बाद सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार जल्द ही कार्यवाहक मेयर के आदेश भी जारी कर सकती है।बता दें कि सरकार ने सबसे पहले 11 सितंबर को मेयर को नोटिस जारी किया था, तब ये नोटिस जांच अधिकारी की तरफ से जारी किया गया था। इसका तीन दिन बाद मेयर ने अपने एडवोकेट के जरिए जवाब भिजवाया था। इसके बाद स्वायत्त शासन विभाग ने 18 सितंबर को दूसरा नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था, लेकिन 21 सितंबर को रात 11 बजे तक कोई जवाब नहीं दिया गया।यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने झुंझुनू दौरे के दौरान रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए मुनेश गुर्जर पर कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए थे।

Similar News