डॉक्टर से मारपीट का मामला-: पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित तीन और आरोपितों को किया गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-09-23 15:22 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ अस्पताल के डॉक्टर्स से मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित 3 और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि 10 सितंबर को डॉक्टर संजय कनवाडिय़ा ने हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि कस्बा निवासी शांति पत्नि रतनलाल खटीक बुखार से पीडि़त थी। वह, इलाज के लिये सीएचसी हमीरगढ आई। शांति को भर्ती होने की सलाह दी गई। इस पर शान्ति ने किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं दर्शाई । लेकिन कुछ समय बाद पूर्व षडयंत्र के तहत बलबीर सिंह व अंकित वैष्णव अस्पताल आये एवं शांति के महिला मरीज होने का हवाला देते हुये डॉक्टर व स्टाफ के साथ जाति सूचक गाली गलोच कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे । इन लोगों ने अन्य साथियों को भी फोन करके बुलाया। इसके बाद लगभग 40 से 50 लोग जबरन अस्पताल में प्रवेश हुये और डॉक्टर एवं उपस्थित महिला स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट और गाली गलोच कर चिकित्सा कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए मरीजो के उपचार एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाई । इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया, जिसकी जांच डीएसपी सदर के जिम्मे की गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपित बलवीर सिंह राजपूत के साथ ही शिवम सोनी व अंकित वैष्णव को आज गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि इसी मामले में मनीष उर्फ मोनू छीपार, धीरज सिंह उर्फ राणा उर्फ रानू व गोपाल छीपा को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।  

Similar News