ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित, ट्रेनें आशिंक रद्द और परिवर्तित मार्ग से होगी संचालित

By :  prem kumar
Update: 2024-09-26 08:10 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रेलवे की ओर जयपुर मण्डल के कनकपुरा-धानक्या-बोबास रेलखण्डों के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसके चलते अजमेर मंडल से संबंधित कुछ रेल सेवायें प्रभावित रहेंगी।

ये रेल सेवायें रहेंगे आंशिक रद्द

० गाडी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा जो 27सितंबर 24 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा 29सितंबर .24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो 29सितंबर 24 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीुपरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा 29सितंबर .24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो 28 सितंबर 24 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा 29सितंबर 24 को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो 29सितंबर 24 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 29सितंबर .24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 28 सितंबर 24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 29.सितंबर 24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो 29सितंबर 24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 29सितंबर 24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो 29 सितंबर 24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 29 सितंबर .24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

० गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा जो 28सितंबर .24 को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इन रेल सेवाओं का रहेगा मार्ग परिवर्तित (प्रारम्भिक स्टेशन से)

० गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 29सितंबर 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

० गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो 28 सितंबर .24 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

० गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो 29सितंबर 24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवरर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 28 सितंबर 24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रींगस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Similar News