भीलवाड़ा में वाहनों की जांच जारी,: ब्लैक फिल्म ओर बिना नंबरी वाहनों के कटे चालान, वाहन स्वामियों में खलबली

By :  prem kumar
Update: 2024-09-29 14:00 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से नियम तोडऩे वाले वाहनों के खिलाफ अभियान रविवार को भी जारी रहा। पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के साथ ही बिना नंबरी जैसे वाहनों पर कार्रवाई करते हुये चालान काटे हैं। उधर, पुलिस की इस कार्रवाई से नियम तोडऩे वाले वाहनस्वामियों में खलबली मची है। कई वाहनस्वामी कार्रवाई के डर से अपने वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में खुद ही हटाने लगे हैं।

बता दें कि नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सिंह ने जिला पुलिस को नाकाबंदी के दौरान ब्लैम फिल्म लगे वाहनों, बिना नंबरी वाहन, 38 पुलिस एक्ट तथा 207 एमवी एक्ट में कार्यवाही का टास्क दिया। इसी के तहत कार्रवाई करते हुये पुलिस ने सात बिना नंबरी, ब्लैक फिल्म लगे 81 वाहनों के चालान काटने के साथ ही 207 एमवी एक्ट में 12 वाहन, 38 पुलिस एक्ट के तहत 25 वाहन जब्त कि ये हैं। इसके अलावा अन्य एमवी एक्ट के तहत 91 वाहनों के भी चालान काटे हैं।

Similar News