अजमेर-वलसाड़-अजमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन 9 से, भीलवाड़ा में भी होगा ठहराव

By :  prem kumar
Update: 2024-10-05 07:32 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर-वलसाड़-अजमेर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन भीलवाड़ा के रास्ते होगा। अजमेर मंडल की ओर से दो जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन नौ से अजमेर और 10 अक्टूबर से वलसाड़ से होगा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेलवे के अजमेर मंडल ने आगामी दशहरा, दीपावली, छठ पूजा त्यौहारो के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोडी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत गाड़ी संख्या 09655 अजमेर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 09. अक्टूबर 24 से 13 नवंबर 24 तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक बुधवार को 19.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। जबकि गाडी संख्या 09656, वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10 अक्टूबर 24 से 14 नवंबर 24 तक (06 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 15.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। ये रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, निम्बाहेडा, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा और सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Similar News