अब ट्रैक पर मिला रेलवे का ही अग्निशमन यंत्र, रोकी गई पुष्पक एक्सप्रेस

Update: 2024-09-29 18:48 GMT

कानपुर। कभी पटरी का टुकड़ा, पेड़ का तना और एलपीजी सिलेंडर रख ट्रेन पलटाने का षड्यंत्र सामने आने के बाद अब रेलवे ट्रैक पर अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सि्टंग्विशर) पड़ा मिला है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर जिले में भीमसेन-गोविंदपुरी स्टेशन के बीच ट्रैक पर पड़े अग्निशमन यंत्र पर नजर पड़ते ही पुष्पक एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरा हो सकता है यंत्र

अग्निशमन यंत्र पर जीकेपी यानी गोरखपुर लिखा है। करीब सवा दो घंटे पहले कुशीनगर एक्सप्रेस यहां से गुजरी थी। यह गोरखपुर से चलकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यंत्र इसी ट्रेन से गिरा। प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने भी किसी ट्रेन से इसके गिरने की बात कही है।

Similar News