घर-घर में लगेगा ‘स्मार्ट मीटर’, बिजली का बिल भी आएगा कम

By :  prem kumar
Update: 2024-10-06 14:21 GMT

राजस्थान में सभी बिजली उपभोक्ता अब स्मार्ट मीटर से लैस हो जाएंगे। करीब 1.43 करोड़ कनेक्शनधारियों के स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द शुरू होगा। इस पर 14037 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यानी, पुराने बिजली मीटर पूरी तरह हट जाएंगे।

यह काम 27 माह में पूरा किया जाएगा, तभी केन्द्र सरकार से सब्सिडी मिल सकेगी। खास यह है कि स्मार्ट मीटर में पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह की सुविधा मिलेगी। प्री-पेड सुविधा यानी जितनी जरूरत उतने का रिचार्ज करा सकेंगे। ऐसे उपभोक्ताओं को बिल में 15 पैसे यूनिट की छूट मिलेगी। वहीं, उपभोक्ता मीटर को कहीं से भी रिमोट कंट्रोल के जरिए मॉनिटर कर पाएंगे।

किस डिस्कॉम में कितने लगेंगे मीटर

जयपुर: 47.63 लाख मीटर पर 3138 करोड़ लागत

अजमेर: 54.32 लाख मीटर पर 3663 करोड़ लागत

जोधपुर: 40.80 लाख मीटर पर 2877 करोड़ लागत

Similar News