नायब सैनी सीएम पद की आज लेंगे शपथ, मोदी भी रहेंगे मौजूद

Update: 2024-10-17 01:46 GMT

 

नायब सिंह सैनी आज दोबारा हरियाणा की कमान संभालेंगे। वे राज्य के 25वें सीएम के रूप में पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में शपथ लेंगे। हालांकि इस पद को संभालने वाले वह 11वें शख्स होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 37 विशेष अतिथि इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इनमें बीस राज्यों के मुख्यमंत्री भी हैं। सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं। शपथ से पहले वे 25,562 नाैकरियों के परिणाम जारी करेंगे।विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बुधवार कोे विधायक कृष्णकुमार बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। वरिष्ठ नेता व विधायक अनिल विज ने इसका अनुमोदन किया। सभी विधायकों ने ध्वनिमत से सैनी के नाम पर मुहर लगा दी। इसके बाद सैनी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। सैनी ने उन्हें 48 विधायकों की सूची सौंपी। तीन निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल, राजेश जून व देवेंद्र कादियान ने भी राज्यपाल को भाजपा सरकार को समर्थन देने का पत्र सौंप दिया।नायब सैनी बृहस्पतिवार को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ और मंत्री भी शपथ लेंगे। सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और नेता शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को ही शहर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दूसरे वीवीआईपी बृहस्पतिवार को पहुंचेंगे। इसे देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यातायात पुलिस ने चंडीगढ़ और पंचकूला की कई सड़कों को बुधवार से ही बंद कर रूट डायवर्जन कर दिया। इससे वाहनों की रफ्तार थम गई। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। वीरवार को भी चंडीगढ़-पंचकूला की कई सड़कें सुबह 9 से रात सवा आठ बजे तक बंद रहेंगी। ऐसे में चंडीगढ़ और पंचकूला की ओर जाने वाले लोग ट्रैफिक देखकर ही घर से निकलें वरना जाम में फंस सकते हैं।बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का काफिला सुबह करीब साढ़े 11 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट से पंचकूला जाना था। इसके लिए यूटी पुलिस ने पहले ही 11 से साढ़े 12 बजे तक दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट पाॅइंट और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट पाॅइंट से ढिल्लों बैरियर तक यातायात को बंद किया गया था। साथ ही इन सड़कों पर चलने वाले वाहनों को अन्य सड़कों पर डायवर्ट किया गया था लेकिन गृहमंत्री का काफिला करीब 12:50 बजे एयरपोर्ट लाइट पाॅइंट पर पहुंचा और ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट पाॅइंट से होते हुए पंचकूला की ओर रवाना हुआ। इस दौरान पुलिस ने जीरकपुर की ओर से आने-जाने वाले ट्रैफिक को करीब एक घंटे तक रोके रखा, जिसके चलते यहां पर लंबा जाम लग गया।अमित शाह का काफिला निकलने के कुछ मिनटों बाद पुलिस ने यातायात खोला लेकिन काफिले की कुछ गाड़ियां पीछे रह गई थीं जो जाम में फंस गई थीं। ट्रैफिक पुलिस ने दोबारा अन्य वाहनों के आवागमन को रोककर जाम में फंसीं काफिले की गाड़ियों को निकाला।वहीं, दोपहर में अमित शाह व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा राजभवन में पहुंचे तो पुलिस ने फिर से मध्यमार्ग के अलावा राजभवन की ओर आने-जाने वाली सारी सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इस दौरान मटका चौक पर भी काफी लंबा जाम लगा और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं थीं। शाह व सैनी के राजभवन में आने के चलते पुलिस ने गवर्नर हाउस चौक के अलावा सेक्टर-8 व पांच की डिवाइडिंग, सेक्टर-7 व आठ की डिवाइडिंग रोड पर ट्रैफिक को बंद कर दिया था।

चंडीगढ़ में आज इन सड़कों पर जाने से बचें

वीरवार को दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से ट्रिब्यून चौक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट से ढिल्लों बैरियर, ट्रांसपोर्ट लाइट से मटका चौक तक यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। ये रूट सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेंगे। इनके अलावा, दोपहर दो बजे से दोपहर ढाई बजे तक मध्य मार्ग पर ढिल्लों बैरियर से रेलवे लाइट पॉइंट, किशनगढ़ चौक की ओर दाएं मुड़ने और होटल द ललित तक यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा। वीवीआईपी की आवाजाही के दौरान होटल द ललित से किशनगढ़ चौक की ओर रेलवे लाइट पॉइंट तक और मध्य मार्ग पर रेलवे लाइट पॉइंट से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट तक, पूर्व मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट से ट्रिब्यून चौक तक और दक्षिण मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। शाम 5:15 बजे से शाम 6:15 बजे तक और शाम 7:15 बजे से रात 8:15 बजे तक इन सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा।

पंचकूला में ये सड़कें रहेंगी बंद

वीरवार को पंचकूला सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्रांउड आम जनता के लिए चारों तरफ से बंद रहेगा। बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौक से बाईं तरफ हैफेड चौक, सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट पॉइंट-तवा चौक/शहीद ऊधम सिंह चौक, सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट पॉइंट का रूट बंद रहेगा। इसके अलावा सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाइट-शक्ति भवन चौक/गीता चौक तक दोनों तरफ के रूट सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेंगे।

शालीमार ग्राउंड चौक पर भी दिनभर लगा रहा जाम

शपथ ग्रहण की तैयारियों के चलते सेक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड चौक पर लोग दिनभर जाम में फंसे रहे। बुधवार को यहां हर एक से दो घंटे के अंतराल पर वीवीआईपी मूवमेंट हो रही थी। ऐसे में चाैक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों को बार-बार रूट बंद करना पड़ रहा था। रूट बंद होते ही शालीमार चौक से लेकर सेक्टर-8, 9, 10 की तरफ मुख्य सड़कों पर वाहनों का तांता लग जा रहा था। पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। यहां मार्केट, बैंक से निकलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वीरवार को पंचकूला के सेक्टर-5 के तीन रूट बंद किए हैं। प्रशासन ने लोगों से इन रूट से बचकर निकलने की अपील की है।

होटलों में सुरक्षा के लिए हजारों जवान तैनात

वीरवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औद्योगिक क्षेत्र स्थित ललित होटल में आएंगे। इसके चलते ललित होटल में काफी संख्या में पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों को तैनात किया गया है। साथ ही हयात होटल में अन्य राज्यों से आने वाले मुख्यमंत्रियों सहित अन्य वीवीआईपी के ठहरने का प्रबंध किया गया है जिसके चलते यहां भी होटलों में काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

 

Similar News