धनतेरस व दीपावली पर बाजारों के आसपास वाहनों के आवागमन की बदली व्यवस्था, पार्किंग के भी अलग इंतजाम
भीलवाड़ा बीएचएन। धनतेरस, रूपचोहदस व दीपावली के त्यौहार के चलते 29 अक्टूबर से 1 नवंबर शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढऩे से सडक़ों व पार्किंग स्थलों पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इसके चलते यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किये हैं। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से कहा है कि वे दुपहिया वाहन को सफेद लाईन के अन्दर पार्क करें। साथ ही चौपहिया वाहनों को सडक़ पर कही भी खडा नही करेंगे। इसके अलावा शहर में वाटर सप्लाई करने वाले टेम्पो व अन्य लोडिंग कार्यो में लगे वाहन का प्रवेश प्रात: 09 बजे से पुर्व ही रहेगा। इसके बाद इनका प्रवेश निषेध रहेगा। चौपहिया/दुपहिया वाहनों की पार्किग के लिए यातायात पुलिस ने पार्किग स्थल बनाये है। वाहन चालकों को वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करने होंगे।
यहां की जा सकेंगी वाहनों की पार्किंग
चित्रकुटधाम नगर परिषद चौपहिया/दुपहिया
राजकीय पशु चिकित्सालय के पास दुपहिया
हरिसेवाधाम के पीछे चौपहिया/दुपहिया
आजाद चौक चौपहिया/दुपहिया
रेल्वे स्टेशन के अन्दर चौपहिया वाहन
स्टेशन चौराया मस्जिद के पास दुपहिया वाहन
महात्मा गॉधी अस्पताल परिसर चौपहिया/दुपहिया
अरबन कॉपरेटरव बैक के सामने दुपहिया वाहन
नगर परिषद के अन्दर दुपहिया वाहन
मुरली विलास रोड से राजेन्द्र मार्ग से कोतवाली तक (दक्षिण दिशा में) एक तरफ चौपहिया वाहन
लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड पार्किंग (दक्षिण दिशा में) एक तरफ चौपहिया/दुपहिया वाहन
यहां रहेंगी एकतरफा यातायात
मुरली विलास
लोकजीवन वन वे आजाद चौक
डांगी साडी के पास वन वे
सीतारामजी की बावडी वन वे
फ्रैन्डस मेडिकल के पास सेवा सदन रोड वन वे
भीमगंज वन वे
नगर परिषद चौराया वन-वे
ये रहेंगे वाहन निषेध क्षेत्र (दीपावली के त्यौहार केे दौरान )
मुरली विलास रोड से बाजार न. 02
स्टेशन रोड सिटी कन्ट्रोल के सामने से सदर बाजार
मशीनरी मार्केट से आजाद चौक मार्ग पर ब्यावर वाला हलवाई की गली
मशीनरी मार्केट से आजाद चौक मार्ग पर बाजार न. 03 लौहिया मार्केट गली
मशीनरी मार्केट से आजाद चौक , नानक की दुकान वाले गेट से गोल प्याउ मार्ग
छीपा बिल्डिंग से गोल प्याउ
सूचना केन्द्र से आजाद चौक मार्ग
सेवा सदन से सूचना केन्द्र मार्ग
अस्पताल मुख्य द्वार से गांधी मार्केट
ल़क्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग पर बाजार न.2 की गली
हेड पोस्ट ऑफिस से गोल प्याद मार्ग
एलआईसी ऑफिस से सुभाष मार्केट मार्ग
आरएसईबी कार्यालय से इन्द्रा सर्कल मार्ग
बडोदा बैंक से सुभाष मार्केट मार्ग