अवैध बजरी खनन की सूचना पर पहुंची टीम पर हमले के आधादर्जन आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-11-26 09:02 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पुरानी अमरगढ़ स्थित कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन की शिकायत पर पहुंची टीम पर हमला कर वाहन में तोडफ़ोड़ करने के मामले में बागौर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना बुधवार रात की बताई गई है।

बागौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात की रिपोर्ट बागौर पटवारी दिनेशचंद्र कुमावत ने दर्ज करवाई थी। घटना के अनुसार, पुरानी अमरगढ़ में बुधवार रात कोठारी नदी में अवैध रूप से बजरी खनन व परिवहन की सूचना पर बागौर पटवारी दिनेशचंद्र कुमावत, लेसवा पटवारी कमलकिशोर, अमरगढ़ पटवारी चंद्रमोहन मीणा व बोलेरो चालक जसराज कुमावत के साथ कोठारी नदी पहुंचे। जहां तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में में बजरी भरी मिली। मौके पर तीनों ट्रैक्टरों के साथ तीन-तीन आदमी थे। ट्रैक्टर चालकों से रवन्ना के बारे में पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाये। माफियाओं ने फोन कर साथियों को बुलवा लिया। बाइक्स से कई लोग कोठारी नदी पहुंचे और बोलेरो पर पथराव कर दिया। इससे पटवारी दिनेशचंद्र के हाथ पर चोट आई। तीनों पटवारी किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे। यह बोलेरो खनिज विभाग ने उपलब्ध करवाई थी। पटवारी की रिपोर्ट पर बागौर पुलिस ने केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने पुरानी अमरगढ़ निवासी रतन लाल 38 पुत्र जगदीशचंद्र जाट, मालपुरा निवासी कन्हैयालाल 20 पुत्र कस्तुर भील, नई अमरगढ़ निवासी सोनू 22 पुत्र बाबूलाल कीर, पुरानी अमरगढ़ निवासी ललित 25 पुत्र रामेश्वर लाल जाट, मुकेश 29 पुत्र रामेश्वर जाट, राजमल उर्फ राजू 27 पुत्र रामेश्वर लाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

Similar News