कांग्रेस नैत्री के घर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपित बालू जाट गिरफ्तार, घोषित था दस हजार रुपये का ईनाम
भीलवाड़ा बीएचएन। शास्त्रीनगर की नीलकंठ कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस नैत्री के घर दिनदहाड़े फायरिंग मामले में मुख्य आरोपित बालू लाल जाट को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इसी मामले में वांछित दो अन्य आरोपितों ने पिछले दिनों पुलिस पर भी गोलियां चलाई थी, जिन्हें मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था।
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर ओपी गोरा ने बताया कि नीलकंठ कॉलोनी निवासी कांग्रेस नैत्री पुष्पा सुराणा पत्नी विद्यासागर सुराणा के घर 6 नवंबर को कार से आये चार लोगों बालू जाट, कमलेश खाती, हरिओम शर्मा एवं राहुल सेन ने जमीन विवाद के चलते फायरिंग की थी। गनीमत रही कि गोली से कोई जनहानि नहीं हुई। यह गोली मकान की दीवान में जा धंसी थी। फायरिंग के पीछे जमीन विवाद कारण बताया गया है। इस घटना को लेकर सुराणा की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया था। मामले में फरार चारों आरोपितों पर पुलिस अधीक्षक ने दस-दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित दांथल निवासी बालूलाल पुत्र लादूलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।
बता दें कि इसी मामले में पिछले दिनों दो आरोपितों राहुल व कमलेश को दबोचने हरणी महादेव क्षेत्र में गई पुलिस टीम पर दोनों ने फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई करते हुये पुलिस ने दोनों आरोपितों के पैरों में गोली मारकर उन्हें पुलिस पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था।